महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के निजी सहायक और शिवसेना के सचिव मिलिंद नार्वेकर (Secretary Milind Narvekar) ने अपने रत्नागिरी स्थित आवास को अवैध निर्माण के चलते खुद ही तुड़वा दिया है. मिलिंद का ये आवास सी फेसिंग हाउस था.
ये भी पढ़ें: Sidhu के सलाहकारों पर गिरेगी गाज, पंजाब प्रभारी रावत बोले- बयानों की हो रही है जांच
दरअसल बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया (Former Mp Kirit Somaiya) ने विभिन्न एजेंसियों में इस अवैध निर्माण को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. एजेंसियों द्वारा शिकायत पर कार्रवाई न किए जाने को लेकर पिछले दिनों ही किरीट सोमैया ने अदालत जाने की धमकी भी दी थी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अपनी सरकार की कार्रवाई की आशंका और शर्मिंदगी की वजह से मिलिंद ने खुद ही अपने बंगले का अवैध हिस्सा तुड़वा दिया. समंदर के सामने बना ये बंगला करीब 2000 वर्गफुट में बना था. अब रविवार को खुद किरीट सोमैया ने ट्विटर पर विडियो पोस्ट किया, जिसमें जेसीबी मशीन नार्वेकर के बंगले को तोड़ती हुई दिखाई दे रही है। सोमैया ने यह भी ट्वीट किया कि अगला नंबर परिवहन मंत्री अनिल परब के रिसॉर्ट का है