महाराष्ट्र सरकार मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर एक्शन मोड में आ गई है. इस बाबत मंगलवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को चिट्टी लिखी और मराठा समुदाय को सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग में शामिल करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कि मराठा समुदाय को शिक्षा में 12 फीसदी और नौकरी में 13 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए. इससे पहले मंगलवार को ही सीएम उद्धव ने गठबंधन दलों के नेताओं के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि इस मुद्दे पर वो जल्द ही पीएम मोदी से भी मिलेंगे.
बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने मराठा को आरक्षण देने वाले कानून को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए खारिज कर दिया. जिसके बाद कैबिनेट की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विश्लेषण पर कमेटी बनाने का फैसला हुआ और अब सीएम ने राज्यपाल और पीएम के सामने भी ये मांग रखी है.