केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेटर लिखकर मांग की है कि सभी मिलकर केंद्र (Central Government) से राज्यों के लिए वैक्सीन (vaccine) लेने की मांग करें. पिनराई विजयन ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि वो एकजुट होकर केंद्र के सामने वैक्सीन को लेकर अपनी जायज मांग रखें. जिससे राज्यों को केंद्र की तरफ वैक्सीन मिल सके और उन्हें मुफ्त में वितरित किया जा सके.