सोमवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) जब अचानक डिप्टी सीएम के घर (Deputy CM's house) पहुंचे तो राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई. ऐसा इसलिए क्योंकि सत्ता के करीब साढ़े 4 साल में ये पहला मौका है जब मात्र एक घर की दूरी पर रहनेवाले सीएम योगी केशव प्रसाद (Keshav Prasad) के सरकारी आवास पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे की बातचीत हुई. हालांकि, सरकार का कहना है कि यह औपचारिक मुलाकात (formal meeting)है. खबर ये भी है कि बीजेपी कोर कमेटी के सदस्यों (BJP core committee members) का केशव प्रसाद मौर्य के घर पर लंच का कार्यक्रम था. जिसमें आरएसएस के कृष्ण गोपाल भी मौजूद थे. इसीलिए योगी भी यहां पहुंचे.
बता दें कि सीएम और डिप्टी सीएम के बीच मतभेद की खबरें कई बार मीडिया में आ चुकी हैं. वहीं विधानसभा चुनाव में सीएम फेस को लेकर भी मौर्य ने साफ कहा था कि ये केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. उधर बीजेपी विधानसभा चुनाव से पहले शीर्ष नेताओं के बीच मनमुटाव को दूर करने की कोशिश में है. इसी के तहत एक बार फिर बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष एक बार फिर लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं. ऐसे में सीएम का डिप्टी सीएम मौर्य के घर पहुंचने पर कई तरह की सियासी अटकलेंबाजी शुरू हो गई है.