टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है. शास्त्री ने सिराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे की खोज बताया है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की जीत में सिराज का अहम योगदान रहा, जबकि दौरे पर उसने काफी कुछ झेला. शास्त्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी सिराज ने जिस तरह से निभाई, उस लिहाज से वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए खोज हैं. सिराज ने पिता को खोया, नस्लीय फब्तियां झेलीं, लेकिन इन सबके बावजूद वह टीम की धुरी बने रहे. बता दें कि सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक विकेट हासिल किए.