बंगाल में कथित कोयला घोटाले मामले (Coal Scam Case) में टीएमसी सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. शनिवार को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनसे पूछताछ के लिए समन जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बनर्जी को 21 सितंबर को दिल्ली स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
बता दें कि अभिषेक को एक महीने के भीतर ईडी द्वारा भेजा गया यह तीसरा समन है. इससे पहले इस मामले में ईडी अधिकारियों ने 6 सितंबर को ही अभिषेक बनर्जी से लगातार करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद बुधवार को उन्हें फिर बुलाया गया था, लेकिन वह दिल्ली नहीं गए थे. इसके बाद उन्हें फिर पूछताछ के लिए समन भेजा है.
ये भी पढ़ें: विपक्ष को मिला मुद्दा, हार्दिक पटेल ने लगाया प्रदेश की जनता को गुमराह करने का आरोप