बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला पर हितों के टकराव के आरोप लगे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये शिकायत बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी को मिली है. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सदस्य संजीव गुप्ता ने यह शिकायत दर्ज कराई है. बीसीसीआई और राजीव शुक्ला को इस मामले में दो हफ्ते के अंदर इस मामले में लिखित जवाब देना होगा. हितों के टकराव का मामला तब होता है, जब कोई एक शख्स एक से ज्यादा पद की जिम्मेदारी संभालता है. बता दें कि राजीव शुक्ला आईपीएल और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के भी अध्यक्ष रहे हैं.