बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तरफ से किसानों की एक फोटो ट्वीट करने को लेकर निशाना साधा है. दरअसल, विवाद का मुद्दा बनी है किसानों की भारी भीड़ वाली ये तस्वीर जिसे राहुल गांधी ने पोस्ट किया और इसके कैप्शन में लिखा- डटा है, निडर है, इधर है भारत भाग्य विधाता. बीजेपी ने इस तस्वीर को पुरानी तस्वीर बताते हुए राहुल पर हमला बोला है.
ये भी पढ़ें । ED के सामने पेश हुए TMC सांसद अभिषेक बनर्जी, कहा- आरोप साबित हुए तो फांसी लगा लूंगा
हालांकि, राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में मुजफ्फरनगर में किसान (Farmers) पंचायत का जिक्र नहीं किया था. संबित पात्रा ने कहा कि देश में जब भी भ्रम और झूठ की राजनीति होती है तो उसमें राहुल गांधी का ही हाथ होता है. पात्रा बोले कि अपने संगठन को आगे नहीं बढ़ाना, अपने संगठन को अध्यक्ष विहीन रखना, परिश्रम नहीं करना और दूसरे के कंधों पर बंदूक रखकर चलाने का प्रयास करना राहुल गांधी जी की आदत बन चुकी है. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस जमीन पर किसी भी विषय को उठाने में असमर्थ है इसलिए ही झूठे फोटो के माध्यम से राजनीति करने की कोशिश की जा रही है.