'आप महिला हैं अगर कोई पुरुष होता ना तो कॉलर पकड़ कर ज्ञापन देता'. ये बोल हैं मध्यप्रदेश के विधायक हर्ष विजय गहलोत की और वो ये धमकी महिला SDM कामिनी ठाकुर को देते नजर आ रहे हैं. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और विधायक की चौतरफा निंदा हो रही है. दरअसल, रविवार को रतलाम जिले में स्थानीय कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. इसी दौरान वो प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपना चाहते थे लेकिन महिला एसडीएम को ज्ञापन लेने में बाहर आने में थोड़ी देर क्या हो गई, विधायक जी को गुस्सा आ गया और उन्होंने सरेआम एसडीएम को धमकी दे डाली.