Congress-AIUDF: असम में कांग्रेस ने बदरुद्दीन अजमल की पार्टी AIUDF के साथ अपना गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है. प्रदेश कोर कमिटी की सोमवार को हुई बैठक में इसपर फैला हुआ. असम कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा है कि AIUDF के नेताओं ने रहस्यमयी रूप से भाजपा और मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की तारीफ की जिस वजह से यह फैसला लिया गया है.
आपको बता दें कि असम विधानसभा (Assam Election) चुनाव से पहले कांग्रेस की अगुवाई में 10 पार्टियों का एक 'महागठबंधन' या 'महाजोत' बना था. इसमें AIUDF अहम सहयोगी थी. असम में हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस ने जो कमिटी बनाई थी उसने हार की एक अहम वजह AIUDF से गठबंधन को बताया था. राज्य के चुनाव में कांग्रेस गठबंधन ने 50 सीटें जीती थीं, जिसमें कांग्रेस ने 29 तो AIUDF ने 16 सीटें अपने नाम की थीं.
ये भी पढ़ें: बसपा नेता का बड़ा आरोप - राम मंदिर के नाम पर लिया गया चंदा BJP चुनावों में खर्च करेगी