पंजाब निकाय चुनाव में शिरोमणी अकाली दल और बीजेपी को मिली करारी हार के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने चुनाव में अकाली दल की हार के लिए कांग्रेस सरकार और कुछ अफसरों को जिम्मेदार ठहराया है. हरसिमरत कौर ने अकाली दल के कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि जब चुनाव अभियान के दौरान अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल पर हमला हो सकता है, उन पर गोलियां चलाई जा सकती हैं तो आम कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस की सरकार ने क्या-क्या ज्यादतियां की है. हरसिमरत कौर ने कहा कि वो उम्मीद करती हैं कि 2022 विधानसभा चुनाव में पंजाब में अकाली दल की सरकार बनेगी और उसके बाद हर एक जुल्म का हिसाब लिया जाएगा.