बिहार कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शक्ति सिंह गोहिल को बिहार कांग्रेस के प्रभारी पद से मुक्त कर दिया है और उनकी जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास को नया प्रभारी नियुक्त किया है. भक्त चरण दास ओडीशा से आते हैं और वो मणिपुर और मिजोरम कांग्रेस के भी प्रभारी हैं. साल 2018 में बिहार के प्रभारी बने गोहिल ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए खुद सोनिया गांधी से उन्हें पद मुक्त करने के लिए आग्रह किया था. बता दें कि गोहिल के नेतृत्व में बिहार में कांग्रेस 2019 का लोकसभा चुनाव और 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ी थी.