कृषि कानूनों पर पीएम मोदी के स्पष्टीकरण के बाद कांग्रेस ने उन पर और उनके दावों पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट पर कहा कि आदत के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिर असत्याग्रह किया. तो पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला बोले कि जो मांग आज किसान कर रहे हैं वही मांग मोदी जब सीएम थे तब तत्कालीन प्रधानमंत्री से की थी. क्या करण है की आज पीएम मोदी सीएम मोदी की बात नहीं सुन रहे हैं. सुरजेवाला बोले कि सरकार ने रात के अंधेरे में तीन या चार उद्योगपतियों के लिखे हुए कानून पास किए हैं लिहाजा किसानों कि बात सुनते हुए अब पीएम को राज हठ छोड़ कर राजधर्म का पालन करना चाहिए.