असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने महिला वोटर्स पर बड़ा दांव खेला है. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख सुष्मिता देव ने कहा कि अगर असम में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती है तो फिर महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 50% आरक्षण दिया जाएगा. सुष्मिता के मुताबिक सरकार बनने के बाद सबसे पहले हम इसे लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा खासकर महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की जरुरत है . वे नौकरी के मौके चाहते हैं और राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान देना चाहते हैं. बता दें कि असम में कांग्रेस ने एआईयूडीएफ, बीपीएफ, भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) और आंचलिक गण मोर्चा के साथ गठबंधन किया है. राज्य के मतदाताओं में महिलाओं की अच्छी खासी संख्या है. राज्य में 2.31 करोड़ मतदाताओं में 1.14 करोड़ महिला मतदाता हैं.