पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी यहां खाता भी नहीं खोल सकी है. लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मैं ममता जी और पश्चिम बंगाल के लोगों को BJP को हराने के लिए बधाई देता हूं. कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर राहुल गांधी ने कहा कि वह जनादेश को स्वीकार करते हैं और पार्टी मूल्यों एवं आदर्शों के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगी.