लोकसभा सांसद और कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख मांग की है कि जिन राज्यों में लॉकडाउन लगा है वहां गरीब लोगों को छह हजार रुपये प्रति महीने की आर्थिक सहयता दी जाए. अधीर के मुताबिक इस प्रकार से सहायता दिए जाने से ना केवल जरूरतमंदों को मदद मिलेगी बल्कि सरकार का ये कदम अर्थव्यवस्था को सहारा देने वाला भी साबित होगा. अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि इस रकम का भुगतान सीधे बैंक खातों में किया जाए और इसमें उन लोगों को भी शामिल किया जाए जिनका महामारी के कारण रोजगार छूट गया है. आपको बता दें कि कांग्रेस पहले से इस पक्ष में रही है कि सरकार आम लोगों को सीधे कैश दे कर उनकी मदद करे.