मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरने के चक्कर में पूर्व पीडब्लूडी मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने महिलाओं को लेकर भद्दा बयान दिया है. दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने की बात कही थी, जिसका विरोध करते हुए सज्जन सिंह ने कहा कि जब लड़कियां 15 साल में प्रजनन लायक हो जाती हैं तो शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब लड़कियों की शादी की उम्र पहले से 18 साल तय है तो इसमें बदलाव की क्या जरूरत है.