Rahul Gandhi in J&K: सोमवार को कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर (Srinagar) पहुंचे. धारा 370 हटने के बाद से राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर का ये पहला दौरा है. घाटी में राहुल गांधी के दो दिनों के कार्यक्रम की बात करें तो बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह राहुल श्रीनगर के एमए रोड पर बने नए कांग्रेस मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात बात होगी. इसके बाद राहुल का प्रोग्राम प्रसिद्ध शंकराचार्य मंदिर और हजरतबल दरगाह जाने का भी है. इसके बाद राहुल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के घर डिनर करेंगे.
डिनर में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के महासचिव मोहम्मद युसूफ तारिगामी समेत कई और नेता मौजूद रहेंगे. गुलाम अहमद मीर ने बताया कि उनके बेटे की कुछ दिन पहले शादी थी, उसी मौके पर डिनर का ये आजोन किया गया है.