बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों को लेकर कांग्रेस नेता तारिक अनवर गदगद हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता महागठबंधन के एजेंडा के साथ थी और एनडीए के एजेंडा को जनता ने नकार दिया है. साथ ही जनता ने प्रधानमंत्री समेत पूरी बीजेपी के ध्रुवीकरण के एजेंडे को ध्वस्त कर दिया है. तारिक अनवर ने कहा है कि वो आश्वस्त हैं कि कांग्रेस की इस बार 40 सीटें आएंगी.