महाराष्ट्र (Maharashtra) में महाविकास आघाडी सरकार के नेताओं का गुरुवार यानी आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के अगुवाई में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मिलने का प्लान है. महाराष्ट्र कांग्रेस (Congress) के चीफ नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा है कि वो आज CM उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलेंगे. नाना पटोले ने कहा कि मौजूदा सियासी हालात पर राज्यपाल (Governor) के सामने सरकार का पक्ष रखा जाएगा. लेकिन दिलचस्प ये है कि राजभवन ने बताया कि गुरुवार को राज्यपाल कोश्यारी मुंबई में नहीं रहेंगे. राजभवन की तरफ से कहा गया कि बुधवार को कोई नियुक्ति नहीं मांगी गई है. आपको बता दें की बुधवार को देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नेतृत्व में डेलिगेशन ने राज्यपाल से मुलाकात की थी.