कांग्रेस के अंदर काफी वक्त से चली आ रही कलह को खत्म करने के लिए पार्टी ने कवायद शुरू कर दी है. कांग्रेस में फुलटाइम अध्यक्ष और पार्टी के भीतर सांगठनिक चुनाव की मांग करने वाले 23 असंतुष्ट नेताओं को सोनिया गांधी ने शनिवार को पहली बार चर्चा के लिए बुलाया है. NDTV के मुताबिक इस बैठक में राहुल और प्रियंका गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इन नेताओं के साथ बैठक को पार्टी के भीतर बने गतिरोध को सुलझने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. खबर है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोनों पक्षों को हर मुद्दे का हल तलाशने के लिए चर्चा के लिए तैयार किया है.