पश्चिम बंगाल में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है राजनीति भी दिलचस्प होती जा रही है. तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस और माकपा को गठबंधन का न्यौता दिया तो जवाब में कांग्रेस ने टीएमसी को ही विलय का ऑफर दे दिया. दरअसल टीएमसी के सीनियर नेता और सांसद सौगत रॉय ने कहा था कि सांप्रदायिकता के खिलाफ सिर्फ ममता ही विकल्प हैं ऐसे में कांग्रेस और माकपा को टीएमसी के साथ चुनाव लड़ना चाहिए. इसके जवाब में पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने राज्य में बीजेपी के मजबूत होने के लिए टीएमसी को कारण बताया है और कहा कि गठबंधन में उनको कोई रुचि नहीं है ऐसे में वो टीएमसी चाहे तो वापस कांग्रेस में विलय कर ले. इस मामले में बीजेपी ने चुटकी लेते हुए कहा कि टीएमसी अकेले बीजेपी का मुकाबला करने में असमर्थ है इसलिए अब वो साथी तलाश रही है.