Punjab Congress Crisis: कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अब पंजाब की कमान कौन संभालेगा ये साफ नहीं हो पाया है. चंडीगढ़ में शनिवार को पार्टी विधायक दल की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से ये तय किया गया कि नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला सोनिया गांधी ही करेंगी और वो जिसका नाम तय कर देंगी वह सबको मान्य होगा. पार्टी की तरफ से आए दोनों प्रभारी हरीश रावत और अजय माकन इस बैठक में मौजूद थे और उन्होंने विधायकों कि राय को पार्टी आलाकमान तक पहुंचा दिया है.
वहीं सीएम पद के लिए रेस में कई नाम नजर आ रहे हैं. पंजाब के राजनीतिक समीकरणों को देखें तो ऐसा अनुमान है कि कांग्रेस किसी जट्ट सिख को ही सीएम बनाएगी.