असम (Assam) में अपनी खोई सत्ता पाने की जद्दोजहद में लगी कांग्रेस ने दूसरे फेज के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. 26 प्रत्याशियों की लिस्ट में सिल्चर सीट से तमल कांति बानिक को टिकट दिया गया है. इससे पहले पार्टी ने फर्स्ट फेज के लिए 40 उम्मीदवारों की पहली सूची और 3 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. तो वहीं, कांग्रेस के पूर्व सीएम दिवंगत तरुण गोगोई (Tarun Gogoi) के निधन के बाद टीटाबोर सीट पर इसबार दिलचस्प मुकाबला देखने की उम्मीद है. जहां भाजपा की निगाह इस सीट पर रहेगी तो वहीं कांग्रेस अपने किले को बचाने की कोशिश में होगी. बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस का एआईयूडीएफ, माकपा, भाकपा के साथ गठबंधन है.