एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बैठक में हाई प्रोफाइल में पॉलिटिकल (Opposition Meet at Sharad Pawar Residence)हेवीवेट यशवंत सिन्हा भी शरीक होंगे. इस बैठक को गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी (Non Congress Party) दलों के ऐसे जुटान की तरह देखा जा रहा है, जिसे कई लोग राजनीति की नई करवट भी मान रहे है. ऐसे में एनडीटीवी से बात करते हुए यशंवत सिन्हा ने कहा है कि बंगाल में ममता की जीत से ये साबित हो गया है कि बीजेपीअजेय नहीं है. इसलिए ये सही समय है जब विपक्ष आपस में एकजुट हो जाए और 2024 में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए रणनीति बनाए. एक सवाल के जवाब में यशवंत सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस को मैच्युरिटी दिखाते हुए विपक्ष के मंच के साथ आ जाना चाहिए.
आपको बता दे कि मंगलवार को होने वाली इस बैठक में आम आदमी पार्टी, आरजेडी और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को बुलाया गया है, बैठक के बारे मे जानकारी देते हुए एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कांग्रेस का जिक्र नहीं किया