रविवार को तमिलनाडु में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर DMK ने अपने सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार केवल 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उप चुनाव भी लड़ेगी. 7 मार्च की सुबह 10 बजे इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में DMK और AIADMK के गठबंधन के बीच टक्कर मानी जा रही है. कांग्रेस को साल 2016 के चुनाव में DMK ने 41 सीटें आवंटित की थीं, लेकिन वह महज 7 सीटें जीत पाई थी. लिहाजा DMK ने इस बार कांग्रेस को 25 सीटें ही दी है.