पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हो रहे विधानसभा चुनाव की आहट बिहार की सियासत में भी सुनाई दे रही है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के TMC कैंप का प्रचार करने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. कांग्रेस ने दावा किया कि स्टार प्रचारक तेजस्वी का टीएमसी के समर्थन में शामिल होना वोटर्स में भ्रम पैदा कर सकता है. दरअसल, बंगाल में कांग्रेस पार्टी, टीएमसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. तो वहीं, बिहार में कांग्रेस और आरजेडी महागठबंधन की दो बड़ी पार्टियां है. इस लिहाज से बंगाल में कांग्रेस असहज हो गई है. टीएमसी के कई उम्मीदवार तेजस्वी से संपर्क में है. दरअसल, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बिहार के लोग रहते हैं. इसी वजह से TMC और कांग्रेस की नजर तेजस्वी यादव पर है.