पेगासस मुद्दे (Pegasus Snoopgate) को लेकर कांग्रेस (Congress) अब सरकार पर आक्रामक हो चली है. शनिवार को पार्टी ने कहा कि अगर सरकार इस जासूसी कांड को लेकर कुछ सवालों के जवाब दे दे तो संसद की कार्यवाही अगले मिनट चलने लगेगी. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा से भाग रही है और उसकी वजह ये है कि सरकार के पास छिपाने के लिए काफी कुछ है. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सरकार को सिर्फ दो सवालों के जवाब देने होंगे. पहला- क्या सरकार ने पेगासस स्पाईवेयर खरीदा ? दूसरा क्या व्यक्ति विशेष के खिलाफ इसका उपयोग किया गया, और अगर हां तो उनके नाम बताइये .दरअसल पेगासस समेत कई दूसरे मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है. विपक्षी दलों की मांग है कि जासूसी मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा.