उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अस्पतालों और स्कूलों की पड़ताल करने गए आम आदमी पार्टी के विधायक और नेता सोमनाथ भारती पर सोमवार को स्याही फेंकी गई. आरोप है भाजपा और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं पर. इसके बाद सोमनाथ भारती की पुलिस के साथ काफी नोंकझोंक हुई, जिसके बाद AAP विधायक को गिरफ्तार भी कर लिया गया. आम आदमी पार्टी ने इसे योगी सरकार की तानाशाही करार देते हुए कहा है कि यूपी पुलिस ने अपनी देखरेख में स्याही फेंकवाई है, क्योंकि आम आदमी पार्टी योगी सरकार में अस्पतालों और स्कूलों की बदहाली पर सवाल खड़े कर रही है. हालांकि इससे पहले शनिवार को अमेठी में सोमनाथ भारती के एक बयान पर बवाल हुआ. उन्होंने यूपी में हॉस्पीटल की खराब हालत पर तंज कसते हुए कहा था कि यहां के अस्पतालों की ऐसी खराब हालत है कि यहां इंसान के साथ साथ कुत्तों के भी बच्चे पैदा हो रहे हैं. दरअसल दो दिन पहले मिर्जापुर के सरकारी अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक कुत्ता सर्जिकल वार्ड में मरीज की बेड पर सोया दिख रहा था.