देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आयोजन पर लगातर सवाल उठते रहे हैं...अब खुद IPL पर कोरोना का संकट आ गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कुछ खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं जिसके बाद सभी खिलाड़ी और स्टाफ आइसोलेशन में चले गए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक KKR के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना पॉजीटिव (Corona positive) पाए गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस की तबीयत भी ठीक नहीं है. ANI ने BCCI के हवाले से बताया है कि केकेआर के कैंप में कोरोना केस आने के बाद बैंगलोर की टीम उनके खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहती. इसी के बाद दोनों टीमों के बीच सोमवार शाम होने वाले मुकाबले को टाल दिया गया है. BCCI का कहना है कि ये मुकाबला बाद में आयोजित किया जाएगा.