बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona's second wave) के लिए एक बार फिर पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. बुधवार को एक चुनावी रैली के दौरान ममता ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर और इसका प्रबंधन ‘‘मोदी-निर्मित त्रासदी’’ (Modi-made tragedy) है. उन्होंने कहा कि ना तो इंजेक्शन उपलब्ध हैं और ना ही ऑक्सीजन. टीके और दवाइयां बाहर भेजी जा रही हैं जबकि देश में इनकी कमी है.
इसके अलावा ममता ने बीजेपी के डबल इंजन सरकार के नारे पर पलटवार करते हुए कहा कि बंगाल को बंगाल के इंजन वाली सरकार चलाएगी, ना कि मोदी की डबल इंजन वाली सरकार. ममता ने कहा कि हम गुजरात को अपने राज्य पर कब्जा करने और दिल्ली से शासन चलाने नहीं देंगे, बंगाल पर बंगाल ही शासन करेगा.