कोरोना महामारी के कारण लगभग साल भर से खेल गतिविधियां ठप्प होने का असर खेल बजट पर भी पड़ा है और वर्ष 2021- 22 के आम बजट में खेल और युवा कार्य मंत्रालय को 2596.14 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं जोकि पिछले वर्ष के आवंटन से 230.78 करोड़ रुपये कम है. वर्तमान बजट में खेलो इंडिया में सबसे ज्यादा कटौती हुई है. पिछले बजट में इसके लिए 890.42 करोड़ रुपये दिए गए थे जबकि इस बार यह राशि 657.71 करोड़ रुपये ही है. दरअसल कोरोना वायरस के कारण राजस्व पर अच्छा खासा असर पड़ा है और इसका प्रतिकूल असर बजट पर भी नजर आया है. पिछले साल कोरोना के चलते टोक्यो ओलिंपिक खेल भी स्थगित कर दिए गए थे.