पूर्व एशियन गेम्स मेडलिस्ट और देश के दिग्गज बॉक्सर डिंको सिंह (Dingko Singh) का गुरुवार को निधन हो गया. वह लंबे समय बीमार थे. डिंको सिंह का 2017 से ही लिवर कैंसर के लिए उपचार चल रहा था. मणिपुर के 41 वर्षीय डिंको सिंह ने 1998 एशियन गेम्स (Asian Games) में गोल्ड मेडल जीता था. उन्हें 1998 में अर्जुन पुरस्कार और 2013 में पद्मश्री से नवाजा गया था.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने डिंको सिंह के निधन पर दुख जताया है. डिंको के निधन पर खेल मंत्री किरण रिजिजू और ओलिंपिक मेडलिस्ट विजेंदर सिंह ने भी संवेदना प्रकट की है. रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘श्री डिंको सिंह के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. वे भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन मुक्केबाजों में से एक थे.