Narayan Rane Bail: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को मंगलवार दोपहर गिरफ्तारी के बाद देर रात जमानत दे दी गई. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को सही ठहराया लेकिन साथ ही कहा कि उन्हें कस्टडी में रखनी जरुरत नहीं थी. वहीं रिहाई के बाद राणे ने ट्वीट कर लिखा सत्यमेव जयते.
बता दें कि नासिक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर करीब 8 घंटे तक कस्टडी में रखा. इससे पहले उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी भी खारिज हो गई थी. अब उन्हें 2 सितंबर को नासिक पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है. बता दें कि उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) पर विवादित टिप्पणी के मामले में ये नोटिस भेजा गया है. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ इस मामले में अब तक 4 FIR दर्ज हो चुके हैं.