कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत की मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आगे आए हैं. IPL में Kolkata Knight Riders की ओर से खेल रहे कमिंस ने लगभग 37 लाख की मदद का ऐलान किया है. उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर देने का फैसला किया है. पैट कमिंस ने ट्विटर पर लिखा, 'भारत एक ऐसा देश है जहां पिछले कुछ वर्षों से मुझे बहुत प्यार मिला है और यहां के लोग भी बहुत प्यारे और सपोर्टिंग हैं. मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना की वजह से काफी दिक्कतें पैदा हो गई हैं, जिसमें पूरे देश में अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी का होना शामिल है. ऐसे में एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं PM केयर्स फंड में 50 हजार US डॉलर सहायता राशि के रूप में देना चाहता हूं.