इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होना है. इस दौरान लीग स्टेज के करीब 10 मैचों का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में होना है. हालांकि महाराष्ट्र में कोरोना के हालात को देखते हुए इसके आयोजन पर सवाल खड़े हो रहे थे...लेकिन अब महाराट्र सरकार ने IPL के लिए नियमों में छूट का ऐलान कर दिया है. सोमवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से BCCI को जारी लेटर में इसकी जानकारी दी गई.
जिसके मुताबिक मुंबई में होने वाले मैचों को लेकर नाइट कर्फ्यू के दौरान खिलाड़ियों के प्रैक्टिस करने और टीमों को होटल में पहुंचने के लिये समय की पाबंदी से छूट दे दी है. दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुंबई में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगा है. खिलाड़ी रात 8 बजे के बाद भी मैदान में प्रैक्टिस कर पाएंगे.