बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब महागठबंधन में सहयोगी सीपीआई एमएल ने गंभीर आरोप लगाए हैं. CPI-ML का कहना है कि काउंटिंग के दौरान जेडीयू के मौजूदा सांसद आलोक कुमार सुमन मतगणना केन्द्र के अंदर गए थे. इस आरोप के बाद चुनाव आयोग ने मौके का सीसीटीवी फुटेज मंगवाया है और स्थानीय अधिकारी को जांच करने को भी कहा है. दूसरी तरफ सांसद ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है और आयोग से कहा है कि अनायास आरोप लगा रहे लोगों पर भी कार्रवाई करें. बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी चुनाव आयोग पर पोस्टल बैलट में हेराफेरी के आरोप लगाए हैं जिसके लिए आयोग ने कहा है कि वो भी सबूत देने के लिए तैयार हैं.