क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर आधिकारिक बयान जारी कर भारतीय खिलाड़ियों के साथ नस्लीय टिप्पणी की घटना की निंदा की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर लिखा कि बोर्ड किसी भी तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त करने के खिलाफ है और भेदभावपूर्ण व्यवहार के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई जाएगी. CA शॉन कैरल ने बताया कि बोर्ड ICC की जांच के नतीजे का इंतजार कर रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि मेजबान होने के नाते हम भारतीय क्रिकेट के हमारे दोस्तों से माफी मांगते हैं. बता दें कि सिडनी टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर फील्डिंग के दौरान दर्शकों ने नस्लीय टिप्पणी की और गालियां दीं.