भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने बेहद सख्त टिप्पणी की है. गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान जब तक सीमा पर आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता तब तक भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्रिकेट बहुत छोटी चीज है, सेना की जिंदगी हमारे लिए ज्यादा मायने रखता है. उन्होंने कहा कि हमारे जवानों की जिंदगी ज्यादा अहम है. जब तक सरहद पार से आतंकवाद खत्म नहीं होता तबतक पाकिस्तान से किसी तरह का रिश्ता नहीं होना चाहिए.