IND vs SA Full Schedule 2021: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज का नया शेड्यूल जारी हो गया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने ट्विटर हैंडल पर नए शेड्यूल का ऐलान किया है. भारतीय टीम दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज से करेगी और पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग के मैदान पर 3 जनवरी से शुरू होगा.
ASHES: पहले टेस्ट में एंडरसन के बिना उतरेगी इंग्लिश टीम, उपकप्तान जोस बटलर ने बताई वजह
टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा. वहीं, वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी को तो दूसरा मैच 21 और लास्ट मैच 23 जनवरी को होगा.
गौरतलब है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीसीसीआई ने चार मैचों की टी-20 सीरीज को स्थगित कर दिया है और इसका आयोजन बाद में किया जाएगा.