अनुसूचित जाति को लेकर सोशल मीडिया पर (Team India) आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvaj Singh) को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उन्हें कुछ देर के बाद ज़मानत भी दे दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वकील रजत कलसन ने हांसी थाना शहर में एससी एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज करवाने के बाद लंबा संघर्ष किया. दरअसल ये पूरा मामला पिछले लॉकडाउन में क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ सोशल मीडिया पर की गई एक बातचीत से जुड़ा है. जिसमें उन्होंने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के लिए कथित रूप से एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था, इसके बात ये बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसके खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया.
हालांकि युवराज सिंह ने वीडियो वायरल होने के बाद बयान पर खेद व्यक्त किया था. उन्होंने इसे लेकर बकायदा ट्विटर पर अपना बयान भी साझा किया था.