दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Christiano Ronaldo) फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने ये उपलब्धि सीरी-ए (Serie-A) के एक मैच में कैगिलियरी के खिलाफ हैट्रिक दागकर हासिल की. इस हैट्रिक की बदौलत उन्होंने ब्राजील के सर्वकालिक महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले (Pele) के सबसे ज्यादा गोल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रोनाल्डो के अब 770 गोल हो चुके हैं, जबकि पेले के आधिकारिक अकाउंट के मुताबिक उन्होंने करियर में 767 गोल दागे थे. रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि पेले के रिकॉर्ड को तोड़ना किसी सपने के सच होने जैसा है. वहीं, पेले ने भी रोनाल्डो को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझे बस इस बात का अफसोस है कि मैं अभी आपके पास नहीं हूं और आपको गले मिलकर बधाई नहीं दे पा रहा हूं.