फुटबॉल की दुनिया के सबसे पापुलर खिलाड़ियों मे से एक पुर्तगाल के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी (Lionel Messi) को लेकर लगातार कुछ ना कुछ चर्चा होती रहती है. हाल ही में मेसी ने बार्सिलोना का साथ छोड़कर पीएसजी के साथ करार किया है. अब इसके बाद रोनाल्डो के भी अपने क्लब यूवेंटस (Juventus) का साथ छोड़ने की खबरें मीडिया में आ रही है.
Tokyo Paralympics पर Corona का अटैक, गेम्स से जुड़े 151 लोग निकले पॉजिटिव
Sports Illustrated की खबर के मुताबिक रोनाल्डो अपने क्लब यूवेंटस को छोड़कर मैनचेस्टर सिटी के साथ करार कर सकते हैं. मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि रोनाल्डो यूवेंटस से खुश नहीं हैं. बता दें कि हाल ही में हुए उडनीज के साथ हुए मैच में भी रोनाल्डो ने शुरूआती XI से अपने आप को अलग रखा था. जिसके बाद से ही ऐसी अटकलें सामने आ रही है कि रोनाल्डो में मेसी की तरह अपने क्लब को छोड़ सकते हैं.