Cristiano Ronaldo: दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो नाराज हैं. इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस (Juventus) के लिए खेलने वाले रोनाल्डो खफा हैं. जानते हैं किससे... न्यूज चैनलों से. दरअसल बीते काफी समय से रोनाल्डो को लेकर तरह तरह की खबरें आ रही हैं कि वो यूवेंटस को छोड़कर फलां क्लब ज्वाइन कर रहे हैं, उनका नाम सभी बड़े क्लबों के साथ जोड़ा जा चुका है.
आजिज आकर रोनाल्डो ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया के जरिए इन खबरों को अपमानजनक करार दिया. रोनाल्डो ने लिखा -
‘मुझे जानने वाले लोगों को पता है कि मैं अपने काम के लिए कितना समर्पित हूं. हाल में जो कुछ भी कहा और लिखा जा रहा है उसे देखते हुए मुझे अपनी स्थिति साफ करनी होगी. मेरे भविष्य को मीडिया जिस तरह से कवर कर रहा है वह एक व्यक्ति और एक प्लेयर के रूप में ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि इसमें शामिल सभी क्लबों और उनके प्लेयर्स और स्टाफ के लिए भी अपमानजनक है'.
‘स्पेन में हाल के दिनों में मुझे कई लीग्स के कई क्लबों से जोड़ने वाली ख़बरें हुई हैं, इन्हें करने से पहले किसी ने भी पूरा सच जानने की कोशिश नहीं की. अब मैं लोगों को अपने नाम से और नहीं खेलने दूंगा.’
रोनाल्डो ने ये भी साफ किया कि वो अपने पुराने क्लब स्पेन के रियाल मैड्रिड (Real Madrid) भी नहीं जा रहे. उन्होंने कहा कि -
‘रियल मैड्रिड में मेरी कहानी लिखी जा चुकी है. यह रिकॉर्डेड है. शब्दों में, नंबर्स में, ट्रॉफीज और टाइटल्स में, रिकॉर्ड्स और हेडलाइंस में. मुझे याद है कि उन नौ सालों में मैंने बेहद आत्मीय और सम्मानजनक रिश्ते बनाए थे. यह आत्मीयता और सम्मान मुझे आज भी मिलता है और मुझे हमेशा इस पर नाज़ रहेगा.'
आपको बता दें कि युवेंटस के साथ रोनाल्डो का अभी एक साल का कॉन्ट्रैक्ट बाकी है.