विश्व के सर्वकालिक महानतम फुटबॉलर में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) जल्द ही जुड़वा बच्चों (Twins) के पिता (Father) बनने वाले हैं. रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज (Georgina Rodriguez) के साथ फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी.
रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि हमे यह बताते हुए खुशी है कि हम जुड़वा बच्चों की उम्मीद कर रहे हैं. हमारा दिल प्यार से भरा हुआ है. हम आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकते.’ इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) से खेल रहे पुर्तगाल के रोनाल्डो के पहले से 4 बच्चे हैं. रोनाल्डो का 11 साल का बेटा क्रिस्टियानो जूनियर है. इसके अलावा तीन साल की बेटी अलाना और 4 साल के जुड़वा इवा और माटिया हैं.