Cristiano Ronaldo Jersey: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड में भी नंबर-7 की जर्सी में दिख सकते हैं. दरअसल, युवा खिलाड़ी डैनियल जेम्स के ट्रांसफर के बाद ये लगभग तय हो गया है कि रोनाल्डो को 7 नंबर की जर्सी मिल सकती है क्योंकि फॉरवर्ड प्लेयर एडिंसन कवानी, जो इस समय नंबर 7 जर्सी पहन रहे हैं. वो अब लीड्स यूनाइटेड में जा रहे डैनियल जेम्स की 21 नंबर जर्सी पहन सकते हैं.
बता दें कि नंबर 7 के साथ रोनाल्डो के अलावा फैंस के भी इमोशंस जुड़े हुए हैं. रोनाल्डो को सर एलेक्स फर्ग्यूसन ने मैनचेस्टर यूनाइटेड में नंबर 7 की जर्सी दी थी. रोनाल्डो से पहले जॉर्ज बेस्ट, डेविड बेकहम और एरिक कैंटोना जैसे लेजेंड नंबर 7 पहन चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Dale Steyn Retirement: क्रिकेट की स्टेन’गन’ रिटायर, फैंस के लिए लिखा रिटायरमेंट संदेश