हैदराबाद के खिलाफ भी चेन्नई (Chennai Super Kings) का 'किंग्स' अंदाज नजर आया. बेहद रोमांचक मुकाबले में CSK ने 6 विकेटों से मुकाबला जीतकर प्लेऑफ (playoff) में जगह बना ली है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के लिए रिद्धिमान साहा ने भले ही 44 रन की पारी खेली, लेकिन कई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छूने में भी मशक्कत करते दिखाई दिए और हैदराबाद स्कोरबोर्ड पर 134 रन ही लगा सकी. जोश हेजलवुड ने तीन और ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट झटक कर ऑरेंज आर्मी के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी.
ये भी देखें । Ind Vs Aus: स्मृति मंधाना के नाबाद 80 रनों की बदौलत पहले दिन इंडियन विमेंस टीम 132/1
टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई को ऋतुराज गायकवाड़ ने 45 और फाफ डूप्लेसिस ने 41 रनों की पारी खेल मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 75 रनों की अहम साझेदारी हुई. मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आने लगा था, कि तभी जेसन होल्डर ने तीन विकेट लेकर येलो आर्मी के खेमे में खलबली मचा दी. चेन्नई को आखिरी तीन गेंदों पर दो रनों की दरकार थी और माही ने अपने पुराने अंदाज में छक्का लगाकर टीम के सिर जीत का सेहरा बांध दिया.