आईपीएल (IPL) इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में जगह बनाई है. पिछले सीज़न की नाकामियों से सीखकर जबरदस्त वापसी करने वाली चेन्नई इस साल फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम ही नहीं, बल्कि प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली भी पहली टीम रही.
चेन्नई की मौजूदा सीज़न हर मैच में शुरुआत बेहद खास रही है. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजी बेहतरीन टच में दिखे. रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक शतक समेत अब तक 603 रन ठोक डाले हैं, जो सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं साथी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने भी उनका बखूबी साथ दिया है. जिनके बल्ले से 547 रन बने हैं. ये आईपीएल इतिहास में केवल दूसरी बार है जब एक ही टीम के 2 खिलाड़ी एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं.
हालांकि, मिडल ऑर्डर में निरतंता की कमी के बावजूद, चेन्नई ने कई अहम मौकों पर मुकाबले अपने नाम किए हैं. टीम के हरफनमौल खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट वाले टॉप 4 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं, कैप्टन कूल के दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में तूफानी पारी ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. और अपने सभी आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ दिए हैं. खास बात ये भी है कि धोनी 10वीं बार आईपीएल का फाइलन खेलेंगे. इसमें 9 बार चेन्नई तो वहीं एक राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स (Rising Pune Super Giants) के लिए भी खेल चुके हैं.