IPL 2021, CSK Vs PBKS: आईपीएल सीजन 14 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है. गुरुवार को आज दो दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा. जहां चेन्नई लगातार दो हार से उबर कर वापसी करना चाहेगी और टॉप पॉजिशन हासिल करना चाहेगी. तो वहीं, पंजाब प्लेऑफ के चौथे स्थान पर उम्मीद बनाए रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
पंजाब के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है, बावजूद इसके निरंतता की कमी दिख रही है. जबकि चेन्नई पिछले दोनों मुकाबले बेहद करीबी अंतर से हारी है.
आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों ही टीमें 24 बार आमने सामने हुई है. इसमें चेन्नई ने 15 तो वहीं पंजाब ने 8 मैचों में जीत का स्वाद चखा है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा. अगर संतुलन की बात करें तो चेन्नई इस मामले में पंजाब पर हावी नज़र आ रही है. इसके अलावा धोनी का क्रिकेटिंग माइंड भी चेन्नई के लिए प्लस प्वाइंट है.