IPL 2021 में आज डबल धमाल होगा मतबल दर्शकों के लिए सुपर संडे है....आज का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच है. जिसमें एक तरफ KKR प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद जिंदा रखना चाहेगी तो दूसरी तरफ CSK अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाना चाहेगी. आज का मैच अबू धाबी के मैदान पर खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: SRH vs PBKS: जेसन होल्डर ने बल्ले और गेंद से मचाई तबाही, हार के बावजूद मिला 'मैन ऑफ द मैच'
वैसे आंकड़ों के लिहाज से इयोन मोर्गन की KKR पर धुरंधर धोनी की टीम CSK का पलड़ा भारी दिखता है. IPL की पिच पर अब तक दोनों टीमें 26 बार टकराई हैं, जिनमें 16 बार चेन्नई सुपर किंग्स जीती है और सिर्फ 9 बार कोलकाता नाइट राइडर्स के खाते में जीत आई है. दोनों टीमों के बीच हुई पिछली 5 भिड़ंत में CSK ने 4 मैच जीते हैं. मतलब साफ है कि आज के मैच में आंकड़े पीली जर्सी के साथ है लेकिन IPL फेज-2 कोलकाता की टीम ने अब तक धाकड़ प्रदर्शन किया है. दोनों ही टीमों की ताकत उसके ओपनिंग बल्लेबाज हैं. लेकिन मॉर्गन को लिए मैदान मारना थोड़ा मुश्किल इसलिए होगा क्योंकि उन्हें धोनी के क्रिकेटिंग माइंड से भी लड़ना होगा.